धोखा देकर महिला की जमीन को बैंक में बंधक बनाया 


मऊरानीपुर से रवि परिहार   
मऊरानीपुर (झांसी)- 30 दिसम्बर। षड्यंत्र पूर्वक बैंक में एक महिला की जमीन को बंधक बनाकर एक व्यक्ति द्वारा रुपया निकाल लेने तथा पूछने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम धौर्रा निवासी श्रीमती भुवानी बाई पत्नी गोरेलाल ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही प्रभु पुत्र दुर्जन ने फर्जी व षड्यंत्र तरीके से सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में मेरी जमीन को बंधक बनाकर मेरे नाम से रुपया निकाल लिए। पूछने पर उक्त आरोपी ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मेरी जमकर मारपीट कर दी। तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया