ब्लॉक में बनाए गए कंट्रोल रूम में देनी होगी गौशालाओं की अपडेट
ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश देते एसडीएम अशोक कुमार
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। गौसंरक्षण को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर के निर्देश पर यहां खंड विकास कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। वहां ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि गौशालाओं का नियमित निरीक्षण किया जाएगा और सारी अपडेट रोजाना कंट्रोल रूम को देनी होगी। एसडीएम ने कहा, सुबह सात से आठ बजे के बीच पंचायत मित्र, ग्राम विकास अधिकारी तथा सफाई कर्मचारी प्रतिदिन गौशालाओं की रिपोर्ट देंगे। अधिकारियों का लगातार निरीक्षण होगा लिहाजा गौशालाओं में साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था रखें।
ब्लॉक कोंच के सभागार में बीडीओ और एडीओ समेत गांवों में तैनात सभी ग्राम सचिवों के साथ मंगलवार को एसडीएम अशोक कुमार ने बैठक की और गौशालाओं के प्रबंधन तथा रखरखाव आदि को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थापित किए गए इस कंट्रोल रूम में गौशालाओं को लेकर अपडेट रहेगी जिससे जिलाधिकारी महोदय को रोजाना अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी गौशालाओं में लगाई गई है उन्हें बता दें कि गायों के खान पान की समुचित व्यवस्था तो उन्हें करानी ही है, शीत के प्रकोप से उन मवेशियों को बचाने के लिए भी पुख्ता प्रबंध करने हैं। उन्होंने बताया कि वह स्वयं तथा बीडीओ गौशालाओं का नियमित रूप से प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे और कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। इस दौरान बीडीओ दीपक यादव, एडीओ नरेश दुवे आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें