बैंकों की चैकिंग कर संदिग्धों से सीओ ने की पूछंतांछ


जालौन से ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रवाल की रिपोर्ट
जालौन। सीओ द्वारा लगातार समय-समय पर बैंकों की चेकिंग कर नगर में हो रही टप्पे बाजी की पूरी तरह से शिकंजा कस दीया। अब टप्पे बाजी की घटना की सूचना प्रकाश में नहीं आ रही है। जिससे नगर तथा क्षेत्र के लोगों ने सीओ द्वारा क्रमवार तरीके से चलाए जा रहे बैंक चेकिंग अभियान की सराहना की।
पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन के द्वारा सुबोध गौतम द्वारा नगर में बैंकों की चेकिंग अभियान निरंतर समय-समय पर करते रहने पर टप्पे बाजो के हौसले पस्त होती नजर आ रहे हैं। इससे पहले नगर में टप्पेबाजो का कहर इस तरह व्याप्त था कि हर कोई अपने आप टप्पेबाजो से  बचाव के बारे में सोचने को मजबूर हो जाता था। ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने जैसे ही अपना रुपया निकाला और टप्पेबाजो ने उनके पीछे लगकर रुपए की टप्पेबाजी कर ली जाती थी। जब से सुबोध कुमार गौतम द्वारा बैंकों की चेकिंग अभियान शुरू की गई तब से मानो की इन घटनाओं पर विराम लग गया है। सोमवार को सी ओ ने भारी पुलिस बल के साथ बैंकों के आसपास संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तथा टीवी फुटेज को खांगला और सुरक्षा गार्डों को टिप्स दिये। सी ओ द्वारा किये जा रहे हैं निरीक्षण से अराजक तत्वो में हड़कंप मचना शुरू हो गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया