युवती के हाथों से मोबाइल छीन ले गये अज्ञात बदमाश
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर (झांसी)- 27 नवम्बर। रात्रि मे नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में विवाह कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान युवक युवतियां अपने अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो लेने में व्यस्त थे। तभी अचानक से एक युवती के हाथों से अज्ञात बदमाश मोबाइल छीन कर ले भागे। मोबाइल छीनकर भागने वाले बदमाश गेस्ट हाउस की बाउंड्री को फांद कर मोबाइल ले भागे। मोबाइल ले जाने की घटना जैसे ही परिजनों को हुई तो तुरंत ही उन्होंने बदमाश का पीछा किया। लेकिन तब तक बदमाश बाउंड्री फांद कर दूर जा चुके थे। तुरंत ही परिजनों के द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस संबंध में परिजनों का कहना है जब उन्होंने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी रूम में जाकर कैमरा खोल कर दिखाने की बात कही तो सीसीटीवी ऑपरेटर ने बताया कि जहां से आपका मोबाइल चोरी हुआ है उधर का कैमरा चालू नहीं है। इस संबंध में परिजनों ने कहा है कि उन्हें लगता है कहीं न कहीं इस घटना के पीछे गेस्टहाउस वालों का ही हाथ है। घटना को लेकर परिजनों में रोष है। मोबाइल चोरी की घटना जिसके साथ हुई है वह अपने मामा की शादी में कानपुर से मऊरानीपुर आए हुए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें