यहां मिले प्यार, सम्मान और सहयोग को कभी भुला नहीं पाएंगे-सीओ

-सीओ शीशराम की विदाई करते सर्किल के पुलिस जन


कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया
* सेवानिवृत्ति पर डीएसपी शीशराम को पुलिस जनों ने दी भावभीनी विदाई
* तमाम संस्थाओं ने भी विदाई दी सीओ को
कोंच। डीएसपी कोंच शीशराम सिंह को सेवानिवृत्ति पर यहां पुलिस जनों के अलावा तमाम संस्थाओं ने भी विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई और उनके कार्यकाल की सराहना की। कोतवाली में शुक्रवार की रात आयोजित विदाई समारोह के दौरान अवकाश ग्रहण कर रहे सीओ शीशराम सिंह ने अवरुद्घ कंठ से कहा, कोंच में उनका लगभग दस महीने का कार्यकाल बहुत ही अच्छा गुजरा। यहां के लोगों से मिले प्यार, सम्मान और सहयोग को वह कभी भी भुला नहीं सकेंगे। उन्होंने सर्किल के सभी थानों के पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली की भी सराहना करते हुए कहा कि विभाग के लोगों ने भी उनको पूरा सपोर्ट किया और जो भी काम बताया गया उसे पूरी शिद्दत से उन्होंने अंजाम देने का प्रयास किया। इसके अलावा नगर व क्षेत्र में भी तमाम संस्थाओं और व्यक्तियों ने समारोह आयोजित कर सीओ को विदाई दी।
विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम अशोक कुमार ने भी सीओ और एसडीएम को प्रशासनिक व्यवस्था के दो बराबरी के पहिए बताते हुए कहा कि सीओ महोदय ने कंधे से कंधा मिला कर जिा तरह से शासकीय कार्यों को पूरा करने में सहयोग दिया वह स्तुत्य है लेकिन सेवानिवृत्ति सरकारी सेवा में आवश्यकीय प्रक्रिया है लिहाजा अब सीओ महोदय सरकारी सेवा से विदा भले ही ले रहे हों लेकिन अब उनका दायित्व समाज के प्रति और भी बढ गया है, उम्मीद है कि जीवन की यह दूसरी पारी भी वह स्वस्थ्य मानसिकता और पूरी ऊर्जा के साथ खेलेंगे भी और जीतेंगे भी। कार्यक्रम को भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया, बारसंघ अध्यक्ष नवलकिशोर जाटव, एट एसएचओ अरुणकुमार तिवारी, कैलिया एसओ योगेन्द्र कुमार पटेल, नदीगांव के प्रभारी एसओ सत्येन्द्रकुमार द्विवेदी, एसआई राजवीर सिंह, एसआई ब्रजेश यादव, एसआई सुरेन्द्रसिंह, एसआई नदीगांव अमितकुमार, एसआई एट शिवकुमार वर्मा, चालक सिपाही विनोद आदि ने भी संबोधित किया। संचालन मंडी चौकी प्रभारी राजीवकांत ने किया। इस दौरान सीओ की पत्नी शकुंतलादेवी, बेटे महेन्द्रप्रताप सिंह, दरोगा लीलजी, प्रभुदयाल, राकेश शुक्ला, मुन्नालाल, रूपेश तिवारी आदि मौजूद रहे। बारसंघ अध्यक्ष नवलकिशोर जाटव, हाजी सेठ नसरुल्ला, विज्ञान विशारद सीरौठिया आदि ने भी अपने अपने आवासों पर सीओ को विदाई दी। पत्रकार संघ ने संजय सोनी के प्रतिष्ठान पर सीओ का विदाई समारोह आयोजित किया जिसमें सीओ की कार्यप्रणाली और सबको साथ लेकर चलने की मनोवृत्ति की प्रशंसा कर उन्हें शॉल ओढा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अशोक कुमार, कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी, रमेश तिवारी, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, मोहम्मद अफजाल खान, असद अहमद, अंजनी श्रीवास्तव, अतुल चतुर्वेदी, संजय सोनी, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, ऋषि झा, दिलीप पटेल, राहुल राठौर, दुर्गेश कुशवाहा, पवन अग्रवाल, हरिमोहन याज्ञिक, जयप्रकाश रावत, हरिओम याज्ञिक, जितेन्द्र सोनी, सौरभ झा, सुधीर सोनी, पूर्व सभासद संजय, पवन सोनी, मारुतिनंदन, इस्लाम, कैलाश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया