ठक्कर बापा इण्टर कालेज के लिपिक रामजी रामसखा के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह सम्पन्न


विद्यालय परिवार रामजी का स्वागत कर विदाई देते हुए


हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
*रामजी रामसखा को हम नही मानते कि वह रिटायर्ड हुए है वह मेरे लिए जैसे पहले थे आज भी उसी तरह है-डा.अरुण मेहरोत्रा
*रामजी रामसखा का विद्यालय के अध्यक्ष व प्रबन्धक व विद्यालय स्टाफ ने माल्यापर्ण कर उन्हे विदाई दी
कालपी ( जालौन ) ठक्कर बापा इण्टर कालेज के लिपिक रामजी रामसखा के सेवानिबृत्त होने पर शनिवार को पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा की अध्यक्षता मे विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ! विद्यालय के अध्यक्ष व प्रबन्धक व नगर के अनेक लोगों व स्टाफ ने शाल ओढा कर व माल्यार्पण कर उन्हे विदाई दी ! तथा ईश्वर से स्वस्थय रहने की कामना की ! संचालन महेश मोहन चौरसिया ने किया'! 
     ठक्कर बापा इण्टर कालेज के अध्यक्ष व पूर्व विधायक ड़ा.अरुण मेहरोत्रा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रामजी राम सखा को हम नही मानते कि वह रिटार्य हुए है ! वह हमारे लिये जैसे पहले थे आज भी मेरे लिए पहले जैसे है ! वह समाज की सेवा करते चले आये है आगे भी समाज की सेवा करते रहेंगे ! हमारी ईश्वर से कामना है कि वह सदैव स्वस्थ्य रहे ! कालपी कालिज कालपी के प्राचार्य एम.सिंह व पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा व ओमप्रकाश श्रीवास्तव,शिक्षक के.के.  त्रिपाठी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की प्रक्रिया के तहत नौकरी मे आना जाना लगा ही रहता है ! रामजी रामसखा ने विद्यालय के कार्यों व उसके विकास के लिए जो निष्ठा व लगन के साथ कार्य किया तथा साथ मे समाज की जो सेवा की है उसे कभी नही भुलाया जा सकता है ! हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते है वह जहां भी रहे स्वस्थ रहे ! वही रामजी रामसखा ने कहा कि मैने 25 वर्ष विद्यालय की सेवा की है जो भी गलती हुई हो मुझे क्षमा करें ! इसके पूर्व ड़ा अरुण मेहरोत्रा व प्रबन्धक ड़ा. सर्वेश विद्यार्थी ने ने शाल ओढाकर व श्रीफल देकर  माल्यापर्ण कर विदाई दी' ! 
पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा,एम.सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सुशील कुमार, ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष राजू पाठक, राम विहारी,हरीराम निषाद,    रामप्रकाश केवट,माताप्रसाद, राजेन्द्र सिंह,डालचन्द्र निषाद, तथा टी.एन,वर्मा,रामशंकर    कुशवाहा तथा विद्यालय के शिक्षक विनोद श्रीवास्तव, रामाचरण,शिववालक यादव, अनन्त पोरवाल,के अलावा  अन्नू चौधरी,सूवेदार,रमेश सोनकर सहित विद्यालय स्टाफ ने माल्यापर्ण कर  स्वागत किया'!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया