शस्त्रधारक 7 दिसम्बर को पुलिस लाईन पहुंचकर कराये सत्यापन
ईटों से सियाराम शिवहरे के साथ गोपाल दुबे नीलकमल संजय गुप्ता भोला पाठक की रिपोर्ट
*ईंटों चौकी इंचार्ज ने ग्रामों में करायी मुनादी
ईंटों (जालौन)-गोहन थाना क्षेत्र के समस्त शस्त्रधारक 7 दिसम्बर दिन शनिवार को मय शस्त्र व लाइसेंस पुलिस लाईन उरई पहुंचें!
ईंटों चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने ग्राम अजीतापुर,नावर आदि ग्रामो मे मुनादी कर सभी ग्रामवासियों को इस बात की जानकारी दी! चौकी इन्चार्ज ने बताया कि सभी शस्त्रधारको का सत्यापन अनिवार्य रूप से होना है!
अतः सभी लोग अपने शस्त्र व लाइसेन्स के साथ 7 दिसम्बर को पुलिस लाईन अवश्य पहुंचें!
मुनादी मे ईंटों चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह, एस आई सन्तपाल सिंह सहित चौकी स्टाफ के लोग उपस्थित रहे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें