सत्ताइस लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में एफआईआर
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया
* कस्बे के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी चलाया जा रहा है विद्युत चेकिंग अभियान
कोंच। राजस्व बझाने की कवायद में जुटा बिजली विभाग लगातार अभियान चला कर बिजली चोरी रोकने और बिजली बिलों के बाकीदारों पर शिकंजा कसने में लगा है। शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों ने 27 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें 18 लोग ग्रामीण क्षेत्रों तथा 9 शहरी क्षेत्र के शामिल हैं।
खपत के सापेक्ष काफी कम बिजली राजस्व प्राप्त होने से परेशान विभागीय अधिकारियों ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है और अभियान चला कर बिजली बिलों की बसूली की जा रही है। इसके अलावा अधिशासी अभियंता सुभाष सचान के निर्देश और एसडीओ गौरव कुमार की देखरेख में विभागीय अवर अभियंताओं और लाइन मैनों की टीमें शहरी और ग्रामीण अंचलों में चेकिंग अभियान चला रहीं हैं। जेई संजय की अगुवाई में ग्रामीण अंचलों में चलाए गए अभियान के दौरान ग्राम भेंड़ और रवा में 18 लोगों को कटिया डाल कर बिजली जलाते पकड़ा गया। इधर, जेई टाउन गौरव कुमार की अगुवाई में कस्बे के भगतसिंह नगर, जवाहर नगर में अभियान के दौरान 9 लोग बिजली चोरी करते धरे गए। इन सभी के विरुद्घ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें