साधन सहकारी समिति कुअरपुरा मे वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक संपन्न
ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल
जालौन। स्थित कैथ साधन सहकारी समिति लि0 कुँवरपुरा में बुधवार को सहायक आयुक्त एवँ जिला सहायक निबंधक प्रेम चन्द पटेल एवं एडीओ शैलेन्द्र कुमार तथा समिति पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार दुवेदी की देखरेख में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सभापति देबेन्द्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। सचिव सुभाष कुमार द्विवेदी ने समिति के आय-व्यय के अलावा सदस्यों को अन्य जानकारियां प्रदान की।सहायक आयुक्त एवम सहायक निबन्धक ने किसानों को क्रेडिट कार्ड व लेन देन की जानकारी दी। अमर सिंह यादव पूर्व सचिव
ने सदस्यों से लेनदेन में समय का ध्यान रखने की सलाह दी। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता शैलेन्द्र कुमार ने समिति में सदस्यों की संख्या बढ़ाने व ऋण वसूली में तेजी लाए जाने को कहा। इस मौक जगदम्बा प्रसाद, यशोदानंदन शुक्ला, सुनील तिवारी,ऋतुराज द्विवेदी, दीपू तिवारी, द्वारिका प्रसाद,कृष्णपाल सिंह,पम्मू तिवारी,पप्पू गुर्जर,महेश कुमार,संजीव तिवारी ग्राम प्रधान गोविंद सिंह,लालता प्रसाद,रमेश तिवारी, सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें