‘प्रस्ताव को शासन से जल्दी ही मंजूरी मिलने की उम्मीद’
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया
कोंच। मारकंडेयश्वर से चंचानन चौराहे तक का जर्जर दो किमी रोड की जल्दी ही तकदीर संवरने की उम्मीद जगी है। धूल और गड्ढों से भरी इस रोड को लेकर इलाकाई बाशिंदे काफी परेशान हैं और आवागमन बुरी तरह बाधित रहता है। जानकारी के मुताबिक इस रोड को बनाने का प्रस्ताव विधायक मूलचंद्र निरंजन की पहल पर शासन में मंजूरी के लिए भेजा गया है और बकौल विधायक इस प्रस्ताव को स्वीकृत ही समझो, धन भी शीघ्र अवमुक्त करा दिया जाएगा और जल्दी ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि इसी रोड पर गल्ला मंडी, थोक सब्जी मंडी, खंड विकास कार्यालय, कृषि विभाग के कार्यालय, सरकारी बीज भंडार, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय, सूरज ज्ञान ग्रुप के पब्लिक, इंटरमीडिएट तथा महाविद्यालय, ऐबेनेजर पब्लिक स्कूल, माई होम पब्लिक स्कूल, एनएस अकादमी, एसएसबी जैसे स्कूलों सहित तमाम प्रतिष्ठान इसी रोड पर हैं। जबकि गल्ला मंडी परिसर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर, पुलिस चौकी आदि भी हैं और गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतें आती हैं।
-
-अधिशासी अभियंता अभिनेश
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अभिनेश ने बताया है कि नदीगांव रोड के मारकंडेयश्वर से पंचानन चौराहे तक के दो किमी जर्जर रोड के कायाकल्प को जल्दी ही पंख मिलेंगे। प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन में है और उम्मीद है कि जल्दी ही इसे स्वीकृति भी मिल जाएगी और धन भी अवमुक्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 88 लाख की लागत का एस्टीमेट 8 नवंबर को शासन में भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें