पारबारिक बटबारे को लेकर दो भाई आपस में भिड़े, मामला कोतवाली में’
जालौन से बृजेश कुमार उदैनियां
जालौन। पारिवारिक बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच हुए विवाद में एक भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका भाई ठाकुर प्रसाद से पारिवारिक बंटवारे को लेकर विवाद है। जिसमें ठाकुर प्रसाद उसे उसका हिस्सा नहीं दे रहे हैं। जब वह हिस्सा मांगता है तो वह गाली, गलौज करने लगते हैं। शुक्रवार की सुबह भी वह उसके साथ गाली, गलौज कर रहे तो मना करने पर उन्होंने मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें