मोक्षधाम के सुंदरीकरण में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी-सांसद


-शिलापट का अनावरण करते सांसद, पालिकाध्यक्षा व एसडीएम 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया
* मोक्षधाम में नवनिर्मित शवदाह गृह का लोकार्पण किया सांसद ने
कोंच। क्षेत्रीय सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा ने शनिवार को डाढी नाका स्थित दो आम बाले मोक्षधाम में सांसद निधि के बीस लाख से निर्मित शवदाह का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे धार्मिक विधि विधान से लोकार्पण किया। इस दौरान नागरिकों की ओर से बंद पड़े पोस्टमार्टम हाउस को पुन: शुरू कराने की भी मांग उठी। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा, जीवन नश्वर है और जो भी प्राणी इस धरती पर आया है उसे यहां से हर हाल में जाना ही पड़ेगा। अंत समय में उसे श्मशान आना पड़ता है लेकिन इस श्मशान घाट में जिस तरह से गंदगी और झाडिय़ां थीं उससे अंतिम यात्रा में आने बाले लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं। ऐसी स्थिति में इलाके के समाजसेवियों आनंद द्विवेदी, गंगाचरण वाजपेयी आदि ने सद्प्रेरणा देकर उन्हें इसकी दशा सुधारने का अवसर दिया। उन्हें प्रसन्नता है कि वह मोक्षधाम के सुंदरीकरण में अपना तुच्छ योगदान दे पाए। आगे भी वह जो भी बन पड़ेगा, करते रहेंगे। डाढी नाका स्थित मोक्षधाम पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा ने मोक्षधाम में पालिका द्वारा रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराने का भरोसा नागरिकों को दिया। नागरिकों की ओर से मोक्षधाम की भूमि के चिन्हीकरण की उठी मांग पर वहां मौजूद एसडीएम अशोक कुमार ने इस काम को जल्दी ही करा देने का आश्वासन दिया। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, अधिवक्ता लालजीसिंह गुर्जर, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, गंगाचरण वाजपेयी, आनंद द्विवेदी, कमलेश चोपड़ा, असद अहमद, जेई आरईएस वहरसिंह यादव आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन अंजनी श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अनुरुद्घ मिश्रा, विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, कैलाश मिश्रा, अनिल शर्मा, रामप्रकाश यादव, अखिलेश द्विवेदी, दीपक कैलिया, ठेकेदार जितेन्द्रसिंह आदि मौजूद रहे।



बंद पड़ा कोंच का पोस्टमार्टम हाउस


पोस्टमार्टम हाउस शुरू कराने का प्रयास करेंगे सांसद
कोंच। आकस्मिक मौतों को लेकर कोंच में अंग्रेजों के जमाने से पोस्टमार्टम हाउस में शवोच्छेदन की सुविधा उपलब्ध रही है। पहले गल्ल मंडी परिसर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ठीक बगल में चीरघर था जिसे लगभग ढाई दशक पूर्व मिसमार करके नगर सीमा से दो किमी दूर डाढी नाका मोक्षधाम के बगल में स्थापित कर दिया गया था। बर्ष 2005 तक यहां शवों का पोस्टमार्टम होता रहा लेकिन बाद में अज्ञात कारणोंवश इसे बंद कर दिया गया और शवों को उरई भेजा जाने लगा जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होने लगीं। इन्हीं दिक्कतों के दृष्टिïगत शनिवार को शवदाह गृह के लोकार्पण के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष सुनील लोहिया, विनोद अग्निहोत्री आदि ने बंद पड़े पोस्टमार्टम हाउस को पुन: प्रारंभ कराने की जोरदार मांग सांसद के समक्ष उठाई जिस पर सांसद ने कहा कि वह इसे प्रारंभ कराने के लिए अधिकारियों से लेकर शासन स्तर तक पैरोकारी करेंगे और प्रयास करेंगे कि इलाकाई लोगों की सुविधा के दृष्टिïगत इसे प्रारंभ कराया जा सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया