मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाये जाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई जागरुकता रैली
जालौन से बृजेश कुमार उदैनियां
जालौन। सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 सफल बनाए जाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन जागरूकता रैली को विद्यालय की बच्चों द्वारा नगर में भ्रमण कराकर निकाला गया।
सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 को गति देने के लिए आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में नगर के विद्यालय एमएलबी इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी के छात्रों द्वारा एक विशाल रैली नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रारंभ करके तहसील रोड होते हुए, स्टेट बैंक व कोतवाली रोड से होते हुए निकाली गया जिसमें छात्रों द्वारा टीकाकरण से एक बच्चा छूट गया, सुरक्षा चक्र टूट गया। जन जन की है यही पुकार की टीकाकरण है बच्चों का अधिकार। के स्लोगनों के साथ लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश राजपूत ने छात्रों को टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। टीकाकरण से 10 प्रकार की बीमारियां दूर होती है उन्होंने खसरा रूबेला जैसी बीमारियों के लक्षण आदि को भी बच्चों को बताया गया। साथ ही उन्होंने यह प्रण लिया कि हम सभी को मिलकर हर हाल में टीकाकरण के मिशन को सफल बनाना है। इसके लिए बच्चे अपने आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें और टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें