जनप्रतिनिधियों के प्रयास खोल सकते हैं विकास के नए रास्ते 

 



कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया
* एट से वाया कोंच स्टेट हाईवे का प्रस्ताव गया है शासन में
कोंच। इलाकाई जनप्रतिनिधि अगर ईमानदार कोशिश करें तो कोंच इलाके में विकास के नए रास्ते खुल सकते हैं। शासन में यहां से स्टेट हाईवे का प्रस्ताव गया है जिसको स्वीकृति मिलना जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन स्तर पर की जाने बाली पैरोकारी पर निर्भर करता है, अन्यथा यह प्रस्ताव भी शासन की अलमारियों में धूल फांकता रहेगा। एट से वाया कोंच औरैया तक स्टेट हाईवे बनाने का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। अगर शासन से इसे मंजूरी मिलती है तो कोंच के दिन बहुरने में देर नहीं लगेगी। विभागीय अभियंता के मुताबिक यह रास्ता यदि स्टेट हाईवे में समायोजित होता है तो इसकी चौड़ाई सात मीटर हो जाएगी जिससे वाहनों के आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। विधायक भी इस प्रस्ताव को शासन से मंजूरी दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हैं।
अच्छी सडक़ों के मामले में काफी गरीबी झेल रहे कोंच इलाके के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, कई टुकड़ों में बटे रास्तों को जोडज़ाड़ कर एक नया रूप देने की तैयारी है। शासन को एक अति महत्वाकांक्षी प्रस्ताव एट से औरैया स्टेट हाईवे का भेजा गया है। एट से वाया कोंच, मारकंडेयश्वर तिराहे से नदीगांव रोड, पंचानन चौराहा, तीतरा, क्योलारी, बंगरा, माधौगढ से झुमका पुल होकर सीधे औरैया के पास जुडऩे का अवसर यहां के बाशिंदों को मिलेगा। इस संबंध में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शासन से स्टेट हाईवे बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया था जिसके लिए इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन ने प्राथमिकता के आधार पर एट से शुरू होकर औरैया से जुडऩे बाले 91 किमी लंबे इस स्टेट हाईवे के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए विभागीय अभियंताओं से कहा था। दरअसल, इस नए मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित कराने में विधायक का भी फायदा है, उन्हें अपने विधान सभा क्षेत्र की दोनों तहसीलों कोंच और माधौगढ के वोटरों को खुश करने का मौका तो मिलेगा ही, इलाके के विकास में भी यह स्टेट हाईवे मील का पत्थर साबित हो सकता है। विधायक मूलचंद्र निरंजन का इस बाबत कहना है कि जल्दी ही इसे शासन से भी मंजूरी मिल जाएगी और निकट भबिष्य में यह अस्तित्व में आ जाएगा जिसका फायदा यहां की जनता को मिलेगा।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया