घर में घुस कर पीटने का आरोप लगाया महिला ने
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेंड़ निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि महिला व उसकी सास घर के बाहर बैठीं थीं तभी गांव के निवासी ब्रजमोहन पुत्र दुर्गाप्रसाद, योगेश व योगेन्द्र पुत्रगण ब्रजमोहन अपने एक रिश्तेदार तथा तीन अज्ञात व्यक्तियों को लेकर आए और ब्रजमोहन के इशारे पर उक्त लोगों ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुए उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया। महिला चीखती चिल्लाती अपने घर के अंदर भागी और पीछा करते हुए उक्त हमलावर भी घर में घुस आए और महिला व उसकी सास की मारपीट कर दी तथा बुरी नीयत से महिला का हाथ पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया। महिला का आरोप है कि हमलावरों में दो युवक हाथ मे तमंचा लिए हुए थे जो पति व पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। महिला ने यूपी 112 डायल कर पुलिस को सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुला लिया। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। मंडी चौकी इंचार्ज राजीवकांत ने छेड़खानी की बात गलत बताते हुए कहा कि चूंकि इस पक्ष के खिलाफ दूसरे पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी इसलिए यह प्रार्थना पत्र पेशबंदी में दिया गया लगता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें