एम.एस.एम. ई-विकास संस्थान कानपुर द्वारा हैण्ड मेड पेपर क्लस्टर पर कागज उद्यमियों की आयोजित गोष्ठी सम्पन्न

उपनिदेशक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए'


हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
*हैण्ड मेड पेपर के विकास के लिए कालपी मे कामन फैसिलिटी सेन्टर बनाया जायेगा-अजय वाजपेयी
*गोष्ठी की अध्यक्षता नरेन्द्र तिवारी अध्यक्ष हाथ कागज निर्माता संघ ने की
कालपी ( जालौन ) भारत सरकार,सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय- एम एस एम ई-विकास संस्थान कानपुर द्वारा ग्रामोद्योग मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र कालपी मे सूक्ष्म एवं लघु उद्योग संस्थान कानपुर के उपनिदेशक अजय बाजपेयी की मौजूदगी व हाथ कागज निर्माता संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता मे  हैण्ड मेड पेपर क्लस्टर योजना पर गोष्ठी का आयोजन हुआ ! जिसमे अनेक कागज उद्यमियों ने भाग लिया ! जिसमे हाथ कागज उत्थान व प्रगति सहित अनेक विन्दुओ पर चर्चा की गयी है'!
   'भारत सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग संस्थान कानपुर के उपनिदेशक अजय बाजपेयी ने गोष्ठी मे उपस्थित हाथ कागज उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  हैंडमेड पेपर के विकास हेतु क्लस्टर योजना को लागू करने के लिए कालपी मे कामन फैसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा ! जिसके माध्यम से नई, नई तकनीकी की जानकारी उद्यमियों को दी जायेगी तथा अत्याधुनिक मशीनों की स्थापना करा कर विश्व प्रसिद्ध कागज बनाने के रास्ते सुलभ किए जाएंगे ! इस अवसर पर सूक्ष्म लघु उद्योग संस्थान के अधिकारी केबीसी ने उद्यमियों को शीघ्र क्लस्टर बनाने की सलाह देते हुए कहा इस योजना में भारत सरकार ₹20,0000000 तक का अनुदान देती है इस अवसर पर गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए हाथ कागज निर्माता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि हम लोग अतिशीघ्र क्लस्टर हेतु सोसाइटी का गठन करेंगे तथा अच्छी मशीनें लाने का प्रयास करेंगे ! ग्रामोद्योग मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य शिशुपाल गोयल के अलावा  गोष्ठी में कुलदीप शुक्ला,  दीपू शुक्ला, राजू पतारा, शोएब अली हाशमी,  हाजी सलीम खान, आज उद्यमियों ने अपने विचार व्यक्त किए'!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया