10रुपये बाले स्टाम्प को 15रुपये में बेचे जाने की शिकायत’
ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल
जालौन। रेट से अधिक दामों में जमकर बिक रहे 10 रुपये वाले स्थान पर 15 रुपये में। अधिक रुपए में स्टाम्प बेचे जाने की शिकायत समाजसेवी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की।
समाजसेवी अशफाक राइन ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में शस्त्रों का सत्यापन कराया जा रहा है जिसमें 10 रुपये के स्टांप पर एक शपथ पत्र बनाया जाना है। शपथ पत्रों के बनवाए जाने के लिए मच रही भीड़ के चलते स्टांप विक्रेताओं ने चांदी काटनी शुरू कर दी है। वह 10 रुपये वाले स्टाम्प को 15 रुपये में खुलेआम बेच रहे हैं। शस्त्रों के सत्यापन का कार्य होने पर शस्त्र धारकों में हड़कंप मचा हुआ है। बड़े मजे की बात तो यह है कि स्टांप विक्रेता तहसील कार्यालय में वहां बैठते है जहां तहसीलदार तथा उपजिलाधिकारी बैठते हैं। स्टांप विक्रेताओं को इनका जरा सा भी भय नहीं है।
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें