ताजियेदारों के साथ ग्राम भ्रमण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था

संजय गुप्ता के साथ सियाराम शिवहरे, नीलकमल की रिपोर्ट
*मोहर्रम पर्व के मद्देनजर तहसीलदार माधौगढ सहित थाना गोहन एवं ईंटों चौकी पुलिस ने किया रूट भ्रमण!'
ईंटों (जालौन)-मोहर्रम पर्व के मद्देनजर ग्राम अजीतापुर में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिये  तहसीलदार माधौगढ, गोहन थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, ईंटों चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सैनी ने मयफोर्स ताजियेदारो के साथ ग्राम भ्रमण किया!
ग्यात हो कि प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष दस सितम्बर को मुस्लिम अनुयायियो द्वारा हसन और हुसैन की याद मे ताजिये निकाले जायेगे! ग्राम अजीतापुर के ताजिये पूरे प्रदेश मे प्रसिद्ध हैं! 
आज ताजियेदार इस्लाम उल्ला खान, कल्लन कोटेदार, मुद्दीन नेता, राजू खा व अन्य लोगों के साथ शासन प्रशासन के अधिकारियो द्वारा ग्राम भ्रमण किया गया!
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया