राष्ट्रीय समूह गान में ऐबेनेजर की टीम अव्वल

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* भाविप की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में सात टीमों ने किया प्रतिभाग
कोंच। सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् शाखा कोंच ने शनिवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर की सात टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताएं हिंदी और संस्कृत में कराई गईं थी। संस्कृत की प्रतियोगिता में इन्हीं सात में से पांच टीमों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। दोनों ही प्रतियोगिताओं में ऐबेनेजर पब्लिक स्कूल की टीम ने बाजी मारते हुए पहली पायदान हासिल की।
पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया, प्रो. वीरेन्द्रसिंह, श्रीकांत गुप्ता, रूपेश तिवारी, नृसिंह गहरवार आदि के बिशिष्टï आतिथ्य में संजोई गई राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता हिंदी में प्रथम ऐबेनेजर पब्लिक स्कूल, द्वितीय सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की टीमें रहीं। संस्कृत में पहले स्थान पर ऐबेनेजर पब्लिक स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संयुक्त रूप से, दूसरे पर पं. रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज व सेठ विन्द्रावन इंटर कॉलेज संयुक्त रूप से तथा तीसरे स्थान पर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की टीम रही। संस्था अध्यक्ष विजय रावत ने बताया कि पहले स्थान पर आने बाली टीम को झांसी की क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा ने अपने उद्बोधन में संस्था के क्रियाकलापों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा, संस्था भारतीय संस्कृति को आगे बढाने जैसा स्तुत्य कार्य कर रही है और बच्चों में राष्ट्रभक्ति का जज्बा भरने में लगी है। ऐसे कार्यक्रमों से अन्य संस्थाओं को भी सीख लेने की जरूरत है। संचालन राजीव रेजा ने किया, आभार सचिव अमरेन्द्र दुवे ने ज्ञापित किया। निर्णायकों की भूमिका में डॉ. नीता रेजा, अंजली द्विवेदी व कल्पना अग्रवाल रहीं। इस दौरान प्रह्लाद सोनी, विजय अग्रवाल, केके यादव, दिनेश सोनी, वसीम, तरुण निरंजन, लल्लन भेंड़, इंदु तिवारी आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया