फरियादी नदारत, समाधान दिवसों से भरोसा उठा जनता का

फोटो-कोंच1-कोतवाली कोंच में समस्याएं सुनते सीओ शीशराम सिंहकोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार 
* एसडीएम व सीओ ने नदीगांव थाने में सुनीं समस्याएं
* समाधान दिवस के दौरान तीन थानों में आईं 14 शिकायतें, एक का मौके पर निस्तारण 
कोंच। शासन की प्राथमिकताओं में शुमार थाना समाधान दिवसों में फरियादियों की घटती संख्या कहीं न कहीं इन आयोजनों के औचित्य और समस्याओं को लेकर आने बाले परिणामों को सवालों के घेरे में खड़ा करते दिखते हैं। ऐसा लगता है जैसे जनता का इन दिवसों से मोह भंग सा होता जा रहा है, नदीगांव थाने में एक भी समस्या का नहीं आना इस बात की तस्दीक तो नहीं ही कर सकता कि जनता समस्याओं से मुक्त हो गई है। शनिवार को संपन्न समाधान दिवस के दौरान तीन थानों में 14 शिकायतें आईं जिनमें सिर्फ एक का मौके पर निस्तारण किया जा सका। 
सितंबर माह के पहले शनिवार को नदीगांव थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे एसडीएम अशोक कुमार तथा सीओ शीशराम सिंह ने अधीनस्थों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि समस्याओं को लेकर फरियादियों को हलकान कतई न करें और जो भी समस्याएं समाधान दिवस में आती हैं उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। सीओ ने अधीनस्थों से कहा, राजस्व से संबंधित समस्याओं कोराजस्व कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए निराकरण करें। एक ही समस्या को बार बार पटल पर नहीं आना चाहिए। नदीगांव समाधान दिवस में एक भी शिकायत नहीं आई। एसओ अशोक कुमार, एसआई सत्येन्द्रकुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे। कोतवाली कोंच में कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में निपटे समाधान दिवस में कुल आठ समस्याएं आईं जिसमें निस्तारण एक का भी नहीं हो सका। एसएसआई विश्वनाथ, एसआई दामोदर सिंह, एसआई ब्रजेश यादव सहित तमाम लेखपाल व राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे। सीओ ने भी बाद में निरीक्षण किया। कैलिया थाने में एसओ लखन सिंह की अध्यक्षता में निपटे समाधान दिवस में छह शिकायतें आईं, एक का मौके पर निस्तारण किया गया।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया