नदीगांव गौशाला का निरीक्षण किया एसडीएम ने
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। गौशालाओं के निर्माण में क्या प्रगति है, का अवलोकन करने के लिए एसडीएम अशोक कुमार ने नदीगांव में स्थाई बन रही गौशाला के साथ अस्थाई गौशाला का भी निरीक्षण किया। एसडीएम अस्थाई गौशाला के निर्माण और रखरखाव से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने उस गौशाला से अन्य गांवों के गौशाला प्रबंधनों को सीख लेने की नसीहत भी दी।
शासन की मंशा के तहत आवारा मवेशियों को शरण देने के लिए गांव गांव और कस्बों में बनाई जा रही नदीगांव में निर्माणाधीन स्थाई गौशाला का एसडीएम अशोक कुमार ने औचक निरीक्षण किया और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। गौशाला में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी उन्होंने दिए। उन्होंने मीडिया को बताया कि हालांकि उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दे दिए हैं लेकिन बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें समय कुछ ज्यादा लग सकता है। पुरानी अस्थाई गौशाला का भी एसडीएम ने अवलोकन किया और उसके अच्छे निर्माण तथा रखरखाव को देखकर काफी प्रभावित हुए और उसकी जमकर प्रशंसा की। उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रकाश वर्मा, जेई विनियमित क्षेत्र रामवीर सिंह, नदीगांव नपं लिपिक शिवकुमार पांडे, परमाल ठाकुर, जितेन्द्र, धर्मेन्द्र ठाकुर, सचिन खरे, नितिन सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें