कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न

कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न

अपर जिलाधिकारी शिकायत सुनते हुए                            हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

*अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ड़ा.अवधेश सिंह ने समाधान दिव स मे सुनी समस्याये*

कालपी ( जालौन ) कोतवाली कालपी मे आयोजित समाधान दिवस मे पंहुचे अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ड़ा अवधेश सिंह ने फरियादियों की शिकायत सुनी तथा पुलिस व राजस्व कर्मियों को मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के निर्देश दिये है*! 

     *अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ड़ा.अवधेश सिंह की मौजूदगी मे आयोजित समाधान दिवस मे ग्राम धमना निवासी करतार  सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी द्वारा कृषि कार्य मे बाधा पंहुचाने की शिकायत की ! ग्राम सुरौला निवासी विष्णु ने प्रार्थना पत्र देकर पट्टे की भूमि पर दवंगों द्वारा कव्जा किये जाने की शिकायत की ! ग्राम तिरही  के लालाराम,लाखन सिंह आदि ने  गाँव के लोगो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर कव्जा किये जाने की शिकायत की ! ग्राम रायड निवासी रामस्वरुप,रामजीवन ने कृषि भूमि पर जवरन कव्जा किये जाने सहित चार प्रार्थना पत्र आये जिन्हे राजस्व कर्मियों व पुलिस को मौके पर जाकर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है*!

     *समाधान दिवस में कोतवाल सुधाकर मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ए.के. सिंह व नगर पालिका के ईओ सुशील कुमार दोहरे, आर आई .रामभवन सिंह व लेखपाल प्रमोद दुवे,हरेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, शिवकुमार द्विवेदी, विजय शंकर,सुमित यादव,अभिषेक यादव, सचिन गुप्ता, आदि सर्किल के राजस्व  कर्मी मौजूद रहे*!

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया