कोंच संक्षिप्त समाचार.......
तीन करोड़ लेकर भागी कंपनी
कोंच। कोतवाली के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी प्रमोदकुमार निरंजन ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया है कि जेएस बहुराज्यीय सामूहिक आवासीय कोऑपरेटिव सोसाइटी कानपुर के उसके सहित लगभग दस एजेंट थे। इन सभी एजेंटों से कंपनी ने तकरीबन तीन करोड़ रुपया जमा करा लिया और सारा पैसा लेकर रफूचक्कर हो गई। कंपनी के तथाकथित एमडी आशीष कुमार निवासी ग्राम लौना सहित कंपनी के अन्य अधिकारीगणों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग प्रमोदकुमार ने की है।
बाइक फिसलने से दंपत्ति व बेटा घायल
कोंच। ग्राम भेंड़ से कोंच बाजार करने आ रहे पति पत्नी रास्ते में बाइक फिसलने से घायल हो गए। ग्राम भेंड़ निवासी संदीप अपनी पत्नी आरती और नन्हें से पुत्र संस्कार के साथ कोंच बाजार सौदा करने जा रहे थे तभी रास्ते में मोटरसाईकिल का संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसल गई जिससे संदीप, आरती और संस्कार घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें