चोरी की वाइक सहित युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी ( जालौन ) कालपी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चौकिंग के दौरान चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी। आरोपी को हिरासत ने लेते हुए पूछताछ की तथा मोटरसाइकिल चोरी की साबित होने पर गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में जेल दिया।'
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा के निर्देश पर पुलिस फोर्स के साथ गुरूवार को अपने हल्का क्षेत्र में चौकिंग कर रहे टरननगंज चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह ने पुलिस फोर्स के चल चल रही चौकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा तथा उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल में पड़ा नम्बर व मोटरसाइकिल के दिखाये गये कागजात फर्जी पाये गये। पुलिस की जांच में पता चला कि उक्त नम्बर प्लेट फर्जी है तथा जो कागजात दिखाये गये।वह सब फर्जी कागजात थे।जाली हस्ताक्षर करके फर्जी कागज बनाये गये है। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के आरोपी सलमान पुत्र साबिर निवासी रामगंज कालपी को धारा 411, 414, 420, 467, 468, 471 के तहत जेल भेजा गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया