चाकू मारने के आरोप मे तीन युवकों को किया गिरफ्तार भेजा जेल
कालपी ( जालौन ) कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज में बीयर शराब ठेका में बुधवार की रात्रि को हुई चाकूबाजी की घटना में लालू नाम का युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था।घायल चाचा के प्रार्थनापत्र के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।*
*कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज चौकी सीमा क्षेत्र स्थित बीयर ठेका में बुधवार की रात किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते चाकूबाजी की घटना घटित हो गयी तथा लालू जाटव पुत्र शंकर जाटव निवासी टरननगंज कालपी में पेट में चाकू लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस ने घायल लालू जाटव के चाचा मनोज जाटव के प्रार्थनापत्र के आधार पर आशीष बाजपेई पुत्र हरी बाजपेई,अतुल पुत्र अश्वनी कुमार व रामबाबू पुत्र गोरेलाल निवासीगण रावगंज कालपी के खिलाफ धारा 394,307 व एससी-एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें