बीएलओ सरकार की योजनाओं को लगा रहे हैं पलीता
जालौन से बृजेश उदैनियॉ
*मतदाता पहचान पत्र का आधार से वेरीफाई कराने में कर रहे हैं हीला हवाली
जालौन। बीएलओ द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी के निर्देश के बाद बी एल ओ अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के डोर टू डोर नहीं जा रहे हैं। तथा ना ही उनके आधार कार्ड से पहचान पत्र लिंक कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसकी शिकायत नगर के समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी से की।
नगर के समाजसेवी अशफाक राइन ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप पूरे भारत में एनआरसी की व्यवस्था लागू कर दी गई है जिसके तहत अब प्रत्येक मतदाता का वेरिफिकेशन आधार के अनुसार पहचान पत्र से होना अनिवार्य है तथा इसके लिए सुपरवाइजर तथा बी एल ओ की रॉकी तैनाती भी कर दी गई है लेकिन आज तक बीएलओ उक्त कार्यों में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। नगर के मोहल्ला मुरली मनोहर के अलावा तमाम मोहल्लों में अभी तक बीएलओ नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात आंगनवाड़ी बीएलओ का भी यही हाल है जिससे मतदाताओं में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने ऐसे बीएलओ को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें