आज भी विकास से अछूते हैं जनपद जालौन में दूर-दराज के गाँव

रविकान्त द्विवेदी उरई की रिपोर्ट
उरई। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजना का नहीं मिला लाभ, रह रहे अपने टूटे खपरैल युक्त मकानों में
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को नहीं अभी तक वहीं आ हो पाए शौचालय
जिले के अधिकारियों के कागजों में काम हो चुका पूरा
ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया आरोप मांगता है प्रधान पैसा
पैसा ना देने पर नहीं मिल पा रहा योजनाओं का लाभ
प्रधान के साथ अधिकारी भी इसमें मिले हुए हैं इसीलिए लोग रह रहे योजना का लाभ लेने से अछूते
पानी पीने की भी नहीं कोई व्यवस्था, पानी की टंकी टूटी है तो हैण्डपंप खराब सरकार द्वारा मरम्मत के भेजे गए पैसे का प्रधान और अधिकारियों ने मिलकर किया बंदरबांट5 लाख की लागत से बना तालाब का भी नहीं हुआ कोई सुंदरीकरण जस के तस हालात बने हुए हैं तालाब के गांव में नहीं है निकलने के लिए कोई भी रास्ता आखिर क्यों है अधिकारी मॉल क्यों नहीं दे रहे हैं इस गांव का ध्यान गांव के लोगों में है भारी आक्रोश कदौरा ब्लाक के छोटी भेडी का मामला


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया