स्कार्पियो चालक की हत्या के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है जांच
जालौन से बृजेश उदैनिया जालौन। स्कार्पियो चालक की उरई के आगे हाईवे पर गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी तो अगर पुलिस से छनकर आ रही खबरों की मानें तो इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों से करीब पहुंची पुलिस इसके अलावा नगर में इस घटना को लेकर तमाम चर्चाओं का बाजार चौराहे चौराहे पर गर्म है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास नगर के मोहल्ला चुर्खी बाल निवासी रामसहाय के बड़े पुत्र छोटे उर्फ महेंद्र की गोली मारकर उरई के आगे रिनिया फाटक के पास हत्या को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है चौराहों चौराहों पर इसी बात को लेकर चर्चा हो रही है तो वहीं सूत्रों की खबर मानो तो उक्त चालक ने नगर के एक व्यक्ति द्वारा बुक होने पर उसे बिठाकर झांसी की ओर ले जाए इतना ही नहीं उसमें एक युवती का कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों ने बैठा देखा एक युवक युवती तथा ड्राइवर नगर से गाड़ी में बैठ कर निकले तो वहीं यह भी चर्चा है कि ड्राइवर की माली हालत भी इतनी नहीं थी कि उसका अपहरण किया जाए हत्या करने वाले ने गाड़ी वहीं छोड़ दी जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है हत्यारे को गाड़ी भी नहीं लेनी थी तो आख...