जोल्हूपुर कदौरा रोड पर निर्माणाधीन स्वागत गेट के चलते लग रहा जाम

फोटो-निर्माणाधीन स्वागत गेट हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। जोल्हूपुर मे कदौरा रोड पर निर्माणाधीन स्वागत गेट यातायात व्यवस्था पर भारी पड रहा है। वहां पर प्रतिदिन शाम को जैम के हालात उत्पन्न हो जाते हैं जिससे आम आदमी का समय तो खराब होता ही है बल्कि प्रशासन भी परेशान है। मालूम हो कि क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा अन्र रोडो की तरह जोल्हूपुर हमीरपुर मार्ग पर स्वागत गेट बनवाया जा रहा है जो बिगत कई वर्षो से बनाया जा रहा है लेकिन निर्माण की गति धीमी होने के चलते अभी तक गेट आधा ही बन सका है जिसके चलते उक्त सडक की एक लेन पूरी तरह से बन्द है जिससे अब एक ही लेन से यातायात व्यवस्था चल रही है लेकिन उक्त रोड पर बडी संख्या में वालू ट्रको का भी आवागमन होता है जिससे जोल्हूपुर चौराहे पर जैम लग रहा है जिसके नजारे प्रतिदिन शाम को देखने को मिलते हैं जिसमे कदौरा रोड पर आवागमन मे ही परेशानी नही होती बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी काफी दूर तक जैम के हालात बन रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोल्हूपुर भूपेन्द्र सिंह सेँगर के अनुसार सबसे ज्यादा परेशानी शादी समारोह की अधिकता...