संदेश

साल भर भी नहीं हुआ बने, स्टेट हाईवे में गड्ढों की भरमार

चित्र
फोटो परिचय-स्टेट हाईवे में गड्ढों के बीच से निकलते राहगीर  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * ठेकेदार पर मानकविहीन सड़क डालने का आरोप लगाया सभासद ने  कोंच। विगत वर्षों में सूबे की योगी सरकार द्वारा एट से भीखेपुर मार्ग को स्टेट हाइवे घोषित किया था और छिटपुट कामों को छोड़कर इसका निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है लेकिन कस्बे में मारकंडेयश्वर तिराहे से लेकर पंचानन चौराहे तक लगभग दो किलोमीटर सड़क में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। इस स्थिति को लेकर पालिका सभासद ने ठेकेदार द्वारा मानकविहीन सड़क डालने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। वार्ड नंबर एक गांधी नगर के सभासद एवं बीएसपी नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा तथा उनके एक अन्य साथी कुंवर प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि एट से भीखेपुर तक डाले गए स्टेट हाईवे को अभी साल भर ही हुआ होगा लेकिन इसमें कस्बे के भीतर से गुजरने वाले मारकंडेयश्वर तिराहे से पंचानन चौराहे तक के दो किमी के रोड में गड्ढों की भरमार है जिससे आए दिन घटनाएं घटित होतीं रहतीं हैं। ठेकेदार ने मानकों...

स्पार्किंग की आवाज सुनकर भागे युवक पर गिरी बिजली की हाइटेंशन लाइन, मौके पर मौत

चित्र
नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस के पास टूटी पड़ी बिजली की हाईटेंशन लाइन  सीएचसी में भीड़ को समझाते पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी  अस्पताल में रोते-बिलखते मृतक के परिजन तथा  मृतक अनूप का फाइल फोटो  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस विवाह घर के पास का है मामला, पानी पूरी खाने गया था युवक * घटना के पहले लाइन बंद कराने के लिए कंट्रोल रूम उरई को दी गई थी स्पार्किंग की सूचना कोंच। बिजली की लाइन में स्पार्किंग की आवाज सुनकर भागे युवक के ऊपर हाइटेंशन लाइन गिरने से उसकी मौत हो गई। युवक अपने घर के करीब नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस के पास पानी पूरी खाने गया था तभी बिजली लाइन में स्पार्किंग कि आवाज सुनकर उसने किसी अनपेक्षित हादसे से बचने के लिए अपने घर की ओर दौड़ लगा दी, तभी वहां टूट कर गिरी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। यहां गौरतलब यह भी है कि इलाकाई लोगों ने आधे घंटे पहले उरई कंट्रोल रूम को खंभे पर हो रही स्पार्किंग को देखकर लाइन बंद करने के लिए कहा था लेकिन लाइन बंद न होने के कारण कुछ ही देर बाद यह हादसा हो गया। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्र...

सड़क पर दौड़ती भैंस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो घायल

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। रात में भंडारा खाकर लौट रहे बाइक सवारों को ग्राम भदारी के पास सड़क पर दौड़ रही भैंस ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैंथी निवासी ब्रजेश अहिरवार एवं गोपी सिंह देर शाम भंडारा खाकर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी कोंच-उरई रोड पर भदारी गांव के पास सड़क पर दौड़ती एक भैंस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिए सीएचसी कोंच में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया।

नाबालिग को फुसलाकर भगाकर ले गया युवक, एफआईआर दर्ज

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। किशोरी को भगाकर ले जाने की घटना में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की।  कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ारी जो वर्तमान में कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर में रहती है, एक महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 27 जून को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को रोहित पुत्र कल्लू निवासी गेंदोली बहला फुसला कर अपने साथ भगा कर ले गया। काफी खोजबीन करने पर भी बेटी का अब तक कहीं कोई पता नहीं चल सका है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी रोहित के विरुद्ध धारा 87, 117(2) बीएनएस में रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है।

पौधे रोपकर मनाई डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि

चित्र
फोटो परिचय-पौधारोपण करते विधायक व अन्य  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * अलग-अलग कार्यक्रमों में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक ने रोपे पौधे कोंच। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधों का रोपण किया। मालवीय नगर स्थित पंचभवन धर्मशाला में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण सुना। इसके बाद उन्होंने किष्किंधा मंदिर परिसर में औषधि एवं फलदायक पौधे रोपे। इस मौके पर कैलाश मिश्रा, राजू गेंदोली, शरद, हरीसिंह निरंजन, रानूराजा, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर विधायक मूलचंद्र निरंजन ने नगर में बूथ संख्या 493 में बूथ अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा के निवास पर डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया एवं प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प...

शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है, इसकी महत्ता को समझें-बाबूलाल

चित्र
फोटो परिचय-ब्राह्मण समाज के मेधावियों को सम्मानित करते अतिथि कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * बोले हरिओम, यूपीएससी में चयनित अश्विनी को आइडल मान कर आगे बढ़ें विद्यार्थी  * ब्राह्मण महासभा ने समारोह आयोजित कर मेधावियों को सम्मानित किया  कोंच। विप्र समुदाय की नगर की सबसे बड़ी संस्था ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम मंदिर प्रांगण में प्रतिभा मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विप्र समुदाय के सभासदों के अलावा नगर के टीवी मैकेनिक दिवीश शुक्ला के होनहार बेटे अश्विनी शुक्ला के यूपीएससी में चयनित होने पर उसके पिता को सम्मानित किया गया। गोखले नगर स्थित ब्राह्मण महासभा परिसर में रविवार शाम को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बुजुर्ग विद्वान पं. ब्रजमोहन तिवारी खैरी वाले ने की, शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी, पूर्व राज्यमंत्री उप्र शासन हरिओम उपाध्याय, इंफोपार्क एजूकेशन ग्रुप के डायरेक्टर अभय द्विवेदी, महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सर्वाचरण वाजपेयी, महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र बबेले आदि मंचस्थ रहे...

पिंकअप के कट मारने से पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दरोगा सहित सिपाही कर्मी घायल

चित्र
जालौन। गोसेवा आयोग के अध्यक्ष के काफिले की एस्कॉर्ट ड्यूटी में लगी पुलिस की गाड़ी रविवार की देर शाम अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। यह दुर्घटना बंगरा मार्ग के छिरिया सलेमपुर गांव के समीप हुई। हादसे में एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उवचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता रविवार की देर शाम करीब सात बजे माधौगढ़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ओर जा रहे थे। उनके साथ सुरक्षा में चल रही पुलिस की जिप्सी एक्सप्रेस वे के छिरिया सलेमपुर कट तक उन्हें  एस्कॉर्ट कर रही थी। इसी समय जालौन से मध्यप्रदेश के लहार एक पिकअप गाड़ी जा रही। छिरिया सलेमपुर गांव के नजदीक सड़क पर पड़ी गिट्टी होने के चलते पिकअप चालक ने तीव्र कट लिया। जिसमे गोसेवा आयोग के अध्यक्ष की गाड़ी तो निकल गई लेकिन पुलिस की जिप्सी के चालक ने पिकअप को बचाने के  प्रयास में गाड़ी तेजी से मोड़ दी। जिसमें पुलिस की जिप्सी सड़क किनारे खंदक में पलट गई। हादसे में जिप्सी में सवार पुलिस लाइन में तैनात एसआई र...