संदेश

ढाई घंटे देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची फरक्का एक्सप्रेस; यात्री हुए परेशान

चित्र
डेढ घंटे ऊंचाहार एक्सप्रेस भी लेट रही  कंचौसी,औरैया। शनिवार को फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची, जिससे दूर-दराज से ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फरक्का एक्सप्रेस सुबह अपने निर्धारित समय सुबह 4 बजे के बजाय ढाई घंटे की देरी से साढ़े 7 बजे के बाद रेलवे स्टेशन पहुंची।               कानपुर, अयोध्या, जौनपुर, लखनऊ, उन्नाव, बनारस आदि जगहों पर जाने वाले यात्रीयो को ट्रेन लेट होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन लेट होने के चलते यात्री बसों और अन्य प्राइवेट वाहनों से गंतव्य की ओर निकल गए। भटिंडा से मालदा टाउन  होकर बालुरघाट तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची, इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारी ट्रेन लेट होने के कारण से बचते नजर आए। यात्रियो का कहना है कि आए दिन ट्रेन के देरी से पहुंचने के कारण परेशानी हो रही है। यात्रियों को ट्रेन के समय की एडवांस सूचना भी दी जानी चाहिए। वही चण्डीगढ़ से प्रायगराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने समय से डेढ़ घंटे की

भाजपा में शामिल होते ही हुआ मोह भंग मारी पलटी, सपा विधायक के समक्ष पुनः वापस हुए सपा में शामिल

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर   औरैया। एक कहावत है कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहा जाता है। कुछ ऐसा ही माजरा उस समय प्रकाश में आया जब विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के कुछ पदाधिकारियों ने बहकावे में आकर समाजवादी पार्टी छोड़कर विगत दिनों अजीतमल में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन जनसभा में शामिल हो गये थे। भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने पश्चाताप किया, इसके साथ ही अखिल भारतीय महासभा के जिला अध्यक्ष, महिला जिला अध्यक्ष, सपा जिला महासचिव, दिबियापुर विधायक, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष  के समक्ष शुक्रवार  की शाम समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है।                                                  .        विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा औरैया के पदाधिकारी  एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि रमेश चंद्र शर्मा, मैथल शर्मा  विश्वकर्मा  समाज के जिला अध्यक्ष नाथूराम शर्मा व महिला जिला अध्यक्ष रानी शर्मा आदि विगत दिवस अजीतमल में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन भाजपा में जाने के बाद उन्होंने अपने को ठगा सा  महसूस किया और शुक्रवार की शाम मोतील

महाराज के मार्गदर्शन में श्री सीताराम महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर, आयोजन को भव्यता देने के लिए यमुना नदी तट को चुना गया

चित्र
नदी तट और दो जनपदों का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण भीड़ बढ़ने के प्रबल आसार चुनाव की व्यस्तता के बावजूद नेताओं और जनता में आयोजन को लेकर भारी उत्सुकता वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद धाम औरैया।प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के एकमात्र धार्मिक,पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थल पवित्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम क्षेत्र में आगामी 13 मई से शुरू होने वाले श्री सीताराम महायज्ञ, श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ और विशाल संत तथा धर्म सम्मेलन की तैयारिंयां मझखरा महाराज मंदिर पर महाराज के मार्गदर्शन में जोरों पर चल रहीं हैं, आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए महाराज जी द्वारा यमुना नदी तट को चुना गया है जिससे आयोजन को सफल बनाने के लिए उनके तमाम शिष्य तैयारियों में लगातार रात दिन लगे हुए हैं।  बताते चलें कि यह आयोजन जनपद औरैया के अयाना क्षेत्र के यमुना नदी तट पर स्थित ग्राम फरिहा में स्थित मझखरा महाराज मंदिर पर होने जा रहा है जिसमें देश के तमाम मानस मर्मज्ञ, महान संत समाज, कथाकार एवं प्रवचन कर्ता दूर-दूर से प्रकांड विद्वान एवं संत शिरोमणि महामंडलेश्वर सभी के यहां

पहले मतदान फिर जलपान निकाली जागरूकता रैली ग्राम प्रधान

चित्र
माधौगढ जालौन विकासखंड माधौगढ की ग्राम पंचायत गाढिया में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया कि वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गाढिया अरविंद गुप्ता ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपनी मताधिकार का उपयोग हर हाल में करना है आपके  वोट से सरकार बनती है सरकार हम सबको  विकास कानून आदि की रक्षा देती है सचिव  शिवसागर अवस्थी ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने वोट की चोट से सरकार बनाएं आपका वोट अमूल है इसे आप लोकतंत्र के हित में जरूर उपयोग करें इस मौके पर शिक्षक जगदीश सिंह कुशवाहा प्रधानाध्यपक विजय शंकर तिवारी, अमित कुमार,यगिक पवन कुमार बाजपेई  रोजगार सेवक शिवकुमार कुशवाहा एवं समस्त स्टाफ ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों की उपस्थित रहे

एमपीडीसी छात्रवृत्ति प्रकरण को लेकर नाराज छात्रों ने एसडीएम से की शिकायत

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में छात्रवृत्ति प्रकरण को लेकर नाराज छात्रों ने शनिवार को एक बार फिर एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का कहना है कि विगत महीनों में ऑनलाइन कर जमा किए गए छात्रवृत्ति के फार्मों की हार्ड कॉपी महाविद्यालय द्वारा अग्रसारित ही नहीं किया गया जिससे करीब दो सैकड़ा छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए हैं।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय इकाई के प्रमुख सुमित देव यादव की अगुवाई में परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्रों विकास पटेल, अमन अग्रवाल, हनी अग्रवाल, नानू मिश्रा, जुनैद आदि ने शनिवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि महाविद्यालय स्तर पर करीब दो सैकड़ा छात्रवृत्ति फॉर्म अग्रसारित न होने से संबंधित छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना से वंचित होना पड़ रहा है। उक्त मामले को लेकर 4 मार्च और फिर 15 मार्च को प्रदर्शन कर प्राचार्य तथा प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र भी दिया गया था लेकिन सिर्फ कोरा आश्वासन मिला, क

ग्रामीणों का आरोप, गोशाला का संचालन ठीक ढंग से संचालन नहीं कर रहे प्रधान व सचिव

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। नदीगांव विकास खंड के गांव तीतरा खलीलपुर में संचालित गोशाला का ठीक ढंग से संचालन नहीं करने का आरोप प्रधान व सचिव पर लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है। ग्राम तीतरा खलीलपुर के ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में गोशाला का संचालन सिर्फ कागजों में किया जा रहा है जबकि गोशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। देखरेख न होने के कारण उसमें गोवंश ही नहीं हैं। गोशाला के गोवंश हर समय आवारा रूप से विचरण कर खेतों में फसलों को नष्ट कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर जब प्रधान और सचिव से कहा गया तो दोनों ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि गोशाला का संचालन करना उनके वश में नहीं है। ग्रामीणों ने एसडीएम से गोशाला का ठीक ढंग से संचालन कराए जाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किए जाने की मांग की है। 

नदीगांव में सूने पड़े घर में लाखों की का माल ले उड़े चोर

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। नदीगांव कस्बे में शुक्रवार रात एक सूने पड़े घर में धावा बोलकर चोर सोने चांदी के जेवर और नकदी ले उड़े। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा नदीगांव निवासी नरेंद्र सेंगर ट्रक ड्राइवर है जो अमूमन घर से बाहर रहता है। नरेंद्र की पत्नी सुनीता दो माह पूर्व बच्चे को जन्म देने के बाद से एमपी में स्थित रिश्तेदारी में रह रही है और नदीगांव के घर में ताला लगा हुआ था। यहां उसके घर के ठीक बगल में उसके परिजनों का भी घर है। शनिवार को परिजनों का कुछ सामान बंदर उठाकर ले गए। परिजन जब छत के रास्ते सामान उठाने गए तो उन्होंने देखा कि नरेंद्र के घर के दरवाजे खुले हुए हैं और अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है। परिजनों ने इसकी सूचना नरेंद्र की पत्नी सुनीता को दी। यहां आयी सुनीता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल पूरी कर परिजनों से जानकारी ली। सुनीता ने बताया कि चोर अलमारी/बक्से में से सोने की झुमकी, 3 अंगूठी, मंगलसूत्र, हार, चूडी और चांदी की पाएलें समेत 10 हजार रुपए नकदी चोरी कर