संदेश

जोल्हूपुर कदौरा रोड पर निर्माणाधीन स्वागत गेट के चलते लग रहा जाम

चित्र
फोटो-निर्माणाधीन स्वागत गेट हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। जोल्हूपुर मे कदौरा रोड पर निर्माणाधीन स्वागत गेट यातायात व्यवस्था पर भारी पड रहा है। वहां पर प्रतिदिन शाम को जैम के हालात उत्पन्न हो जाते हैं जिससे आम आदमी का समय तो खराब होता  ही है बल्कि प्रशासन भी परेशान है। मालूम हो कि क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा अन्र रोडो की तरह जोल्हूपुर हमीरपुर मार्ग पर स्वागत गेट बनवाया जा रहा है जो बिगत कई वर्षो से बनाया जा रहा है लेकिन निर्माण की गति धीमी होने के चलते अभी तक गेट आधा ही बन सका है जिसके चलते उक्त सडक की एक लेन पूरी तरह से बन्द है जिससे अब एक ही लेन से यातायात व्यवस्था चल रही है लेकिन उक्त रोड पर बडी संख्या में वालू ट्रको का भी आवागमन होता है जिससे जोल्हूपुर चौराहे पर जैम लग रहा है जिसके नजारे प्रतिदिन शाम को देखने को मिलते हैं जिसमे कदौरा रोड पर आवागमन मे ही परेशानी नही होती बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी काफी दूर तक जैम के हालात बन रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोल्हूपुर भूपेन्द्र सिंह सेँगर के अनुसार सबसे ज्यादा परेशानी शादी समारोह की अधिकता...

किराए के मकान में चोरी, अज्ञात चोर ताले तोड़कर ले गए नकदी व कीमती सामान

चित्र
फोटो- पुलिस मकान का निरीक्षण करती हुई हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी के मनीगंज मोहल्ले में वारदात, पीड़ित ने कोतवाली में की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कालपी (जालौन)। नगर के मनीगंज मोहल्ले में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति के मकान में चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित पुत्तीलाल हुवे पुत्र स्वर्गीय देवी प्रसाद ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने और आवश्यक गश्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुत्तीलाल अपनी पत्नी के साथ 8 मई को अपने पैतृक गांव अंगुरी (जनपद कानपुर देहात) गए हुए थे। उनके किराए का मकान रामदेवी पत्नी स्वर्गीय लल्लू पुरवार का है, जो स्वयं बाहर रहते हैं। इसी दौरान 10 और 11 मई की रात्रि अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर के कमरों के ताले तोड़कर बक्सों को खंगाल डाला। चोर मकान मालिक के कमरे का ताला भी तोड़कर वहां रखे बक्सों को खोलकर कीमती सामान और कुछ नकदी चुराकर भाग गए। जब पुत्तीलाल को घटना की सूचना मिली तो वे तुरंत गांव से लौटे और देखा कि मकान में ताले...

जालौन के रामपुरा नगर में धूमधाम से मनाई गई वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती

चित्र
माधौगढ़ (जालौन)- रामपुरा नगर में आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के गणमान्य  नगर अध्यक्ष रामपुरा गायत्री वर्मा पूर्व नगर अध्यक्ष शैलेद्र सिंह राजावत सतीश भदौरिया करणी सेना मीडिया प्रभारी,अरविंद भदौरिया सिद्वपुरा, सतेन्द्र राजावत जएघा, मिन्टू राजावत हरौली, शिवकुमार सिंह ऊमरी, देववृत सिंह, हरिओम सिंह, मनीष सिंह, अमित सिंह, राहुल सिंह आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके शौर्य, पराक्रम और त्याग को याद किया। बड़े और छोटे भाइयों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया, जो एकता और देशभक्ति की भावना को दर्शाता है।

फरार अभियुक्त के घर धारा 84 का नोटिस चस्पा

चित्र
कुठौंद, जालौन। न्यायालय में लगातार गैर हाजिर रहकर न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण होने में बाधा डाल रहे लापता अभियुक्त के घर रामपुरा थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बीएनएसएस की धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा किया है। ज्ञात हो कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 84 फरार व्यक्तियों के लिए उद्घोषणा से संबंधित है। यदि न्यायालय को संदेह है कि जिस व्यक्ति के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है, वह सजा से बचने के लिए छिप रहा है, तो वह लिखित उद्घोषणा जारी कर सकता है, जिसमें उसे निर्दिष्ट स्थान और समय पर उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा। इस उद्घोषणा को व्यक्ति के सामान्य निवास में सार्वजनिक रूप से पढ़ा जाना चाहिए। प्रकाशन के कम से कम 30 दिन बाद उपस्थिति का समय होना चाहिए। यदि व्यक्ति उपस्थित नहीं होता है, तो न्यायालय उसे घोषित अपराधी घोषित कर सकता है। उक्त प्रक्रिया के तहत रामपुरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव द्वारा मय पुलिस बल के साथ मुकदमा अपराध संख्या 160/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग थाना गोहन जनपद जालौन में वांछित अभियुक्त सुरेन...

डीएम-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित थाना कदौरा में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में आईं जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिये गये निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। थाना कदौरा में शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मामलों के त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कर शासन और प्रशासन के प्रति उनके विश्वास को कायम रखें ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की मौके पर जाकर जांच करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें।पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि समाधान प्रक्रिया में पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में तत्काल कार्रवाई संभव है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अबधेश सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

जनपद हमीरपुर से स्वीकृत खंड को जालौन से संचालित कर रहा है खनन माफिया, खनन अधिकारी व प्रशासन ने साध रखा मौन

चित्र
उरई (जालौन)। दबंग मौरंग माफियाओं की जबरन जिले की सीमाओं की बंदिश को तोड़ने का काम किया जा रहा है आपको बता दें कि बुंदेलखंड में मौरंग का खेल बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है शासन के द्वारा जिलों को अलग अलग राजस्व का लक्ष्य दिया जाता है जिसकी पूर्ति के लिए एक जिले से दूसरे जिले की सीमा भी सील की जाती है लेकिन हमीरपुर से संचालित मौरंग खंड घुरौली चंदवारी 26/8 स्वीकृत है। जिसका संचालन कुलदीप तिवारी नामक व्यक्ति कर रहा है जबकि उक्त खंड को हमीरपुर से ही संचालित होना चाहिए लेकिन दबंग माफिया इसको जालौन की सीमा से धडल्ले के साथ निकासी कर यहां के राजस्व को चूना लगाने काम करता हुआ देखा जा रहा है। सूत्रों की अगर मानें तो हमीरपुर प्रशासन को उक्त पट्टा धारक पर कार्रवाई करनी चाहिए जो नहीं कि जा रही है। जालौन के अधिकारियों को भी यह अवैध कार्य वैध दिखाई दे रहा है । हमीरपुर के मौरंग खंड घुरौली चंदवारी को जालौन के रास्ते से निकासी कर रहे माफियाओं के आगे जालौन प्रशासन नतमस्तक दिखाई दे रहा है । प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रकों की निकासी उरई के मुहाना गांव के पास से हो रहा है। हमीरपुर के घरोली चंदवारी मौरं...

जिला जज द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का फीता काट कर किया गया उद्घाटन, 1,81,857 मामलों का हुआ निस्तारण

चित्र
उरई(जालौन)। आज 10 मई को प्रातःकाल 10.30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव द्वारा फीता काटने के उपरान्त मां सरस्वती पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित करते हुये राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत् उद्घाटन किया गया। जनपद की सभी तहसीलों मे स्थित दीवानी न्यायालयों में भी उक्त आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश एंव समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपसिथत रहें।  राष्ट्रीय लोकअदालत में निस्तारित वादों की जानकारी देते हुए सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारुल पॅवार द्वारा बताया गया कि आज जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय जिला जज द्वारा 11 मुकदमों का निस्तारण किया गया एवं मु0 4456918/- रू0 धनराशि पक्षकारों को दिलायी गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आज लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह गौतम द्वारा 23 मुकदमों का निस्तारण करते हुये भरण पोषण के मामलें निस्तारित किये। इनके द्वारा 02 वैवाहिक मामले प्रीलिटिगेशन स्तर के भी निपटाये गये। अपर कुटुम्ब न्यायाधीश श...