किसी प्रकार की दिक्कत न हो, सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल रखें-एसडीएम

फोटो परीचय-धनु तालाब का निरीक्षण करते अधिकारी कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * गणेश विसर्जन और जलविहार को लेकर अधिकारियों ने धनुतालाब का निरीक्षण किया कोंच। आगामी गणेश विसर्जन और जलविहार को लेकर रविवार की दोपहर एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ परमेश्वर प्रसाद ने पुलिस फोर्स के साथ धनुतालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए। आगामी 3 सितंबर को होने वाले गणेश विसर्जन और 4 सितंबर को जलविहार को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन लगातार होमवर्क में जुटा है। जलविहार का आयोजन और गणेश विसर्जन नगर के धनु तालाब में किया जाता है जिसको लेकर एसडीएम-सीओ ने मौके का मुआयना किया। एसडीएम ने ईओ को निर्देशित किया है कि धनु तालाब पर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही दुरुस्त कर लीं जाएं, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो, गोताखोरों को भी वहां रखा जाए। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिस टीम को कड़े दिशा निर्देश दिए कि गणेश विसर्जन और जलविह...