साल भर भी नहीं हुआ बने, स्टेट हाईवे में गड्ढों की भरमार

फोटो परिचय-स्टेट हाईवे में गड्ढों के बीच से निकलते राहगीर कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * ठेकेदार पर मानकविहीन सड़क डालने का आरोप लगाया सभासद ने कोंच। विगत वर्षों में सूबे की योगी सरकार द्वारा एट से भीखेपुर मार्ग को स्टेट हाइवे घोषित किया था और छिटपुट कामों को छोड़कर इसका निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है लेकिन कस्बे में मारकंडेयश्वर तिराहे से लेकर पंचानन चौराहे तक लगभग दो किलोमीटर सड़क में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। इस स्थिति को लेकर पालिका सभासद ने ठेकेदार द्वारा मानकविहीन सड़क डालने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। वार्ड नंबर एक गांधी नगर के सभासद एवं बीएसपी नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा तथा उनके एक अन्य साथी कुंवर प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि एट से भीखेपुर तक डाले गए स्टेट हाईवे को अभी साल भर ही हुआ होगा लेकिन इसमें कस्बे के भीतर से गुजरने वाले मारकंडेयश्वर तिराहे से पंचानन चौराहे तक के दो किमी के रोड में गड्ढों की भरमार है जिससे आए दिन घटनाएं घटित होतीं रहतीं हैं। ठेकेदार ने मानकों...