संदेश

किसी प्रकार की दिक्कत न हो, सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल रखें-एसडीएम

चित्र
फोटो परीचय-धनु तालाब का निरीक्षण करते अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * गणेश विसर्जन और जलविहार को लेकर अधिकारियों ने धनुतालाब का निरीक्षण किया  कोंच। आगामी गणेश विसर्जन और जलविहार को लेकर रविवार की दोपहर एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ परमेश्वर प्रसाद ने पुलिस फोर्स के साथ धनुतालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए। आगामी 3 सितंबर को होने वाले गणेश विसर्जन और 4 सितंबर को जलविहार को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन लगातार होमवर्क में जुटा है। जलविहार का आयोजन और गणेश विसर्जन नगर के धनु तालाब में किया जाता है जिसको लेकर एसडीएम-सीओ ने मौके का मुआयना किया। एसडीएम ने ईओ को निर्देशित किया है कि धनु तालाब पर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही दुरुस्त कर लीं जाएं, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो, गोताखोरों को भी वहां रखा जाए। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिस टीम को कड़े दिशा निर्देश दिए कि गणेश विसर्जन और जलविह...

खेत देखने गए किसान की आकाशीय बिजली से मौत, दो भैंसें भी मरीं

चित्र
फोटो परिचय-मृतक किसान राजेश राजपूत की फाइल फोटो  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * ग्राम पिंडारी में धान की फसल देखने गया था किसान, ग्राम विरासनी में खेतों में चर रहीं दो भैसों पर हुआ वज्रपात  कोंच। आकाशीय बिजली ने रविवार को तहसील क्षेत्र में कई स्थानों पर कहर ढाया है। तहसील क्षेत्र के पिंडारी गांव में खेत पर फसल देखने गए किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा ग्राम विरासनी में दो भैसों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। तहसील कोंच व एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडारी निवासी किसान राजेश राजपूत (42) रविवार को सुबह अपने खेत पर धान की फसल देखने गया था। दोपहर डेढ़ बजे के करीब किसान खेत के किनारे पेड़ के नीचे बैठ हुआ था तभी मूसलाधार बारिश के बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे वह अचेत हो गया। परिजनों ने उसे पिंडारी पीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गय...

कत्थक पर राम, कृष्ण व शिव कथाएं सुन मुग्ध हुए श्रोता

चित्र
फोटो परिचय-नृसिंह मंदिर में कत्थक पर राम, कृष्ण व शिव कथा का गायन करते कलाकार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। दिवंगत गल्ला व्यापारी ओमप्रकाश उदैनिया की स्मृति में हर साल राधाष्टमी पर्व पर उनके पुत्र डॉ. दिनेश उदैनिया द्वारा नृसिंह मंदिर में आयोजित दो दिवसीय कत्थक पर राम कृष्ण और शिव कथाओं के कार्यक्रम में पहले दिन शनिवार की देर रात रायबरेली से आए कलाकारों की मनोरम प्रस्तुतियां श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर गईं। रायबरेली के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पं. अयोध्या शरण मिश्र और उनकी मंडली के कलाकारों ने कत्थक पर आधारित राम, कृष्ण और शिव कथाओं की भावप्रवण प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व अमिता उदैनिया व डॉ. दिनेश उदैनिया ने भगवान नृसिंह जी की पूजा अर्चना की। अयोध्या शरण मिश्र ने हनुमान स्तुति से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उन्होंने भगवान राम और कृष्ण लीला का सुंदर चित्रण किया। भगवान और भक्त के बीच प्रेम संबंधों को कत्थक के माध्यम से दर्शाने का स्तुत्य प्रयास किया। आर्गन पर रोहित मिश्रा, तबले पर कृष्ण चंद्र मिश्रा तथा ऑक्टोपैड पर प्रभात चंद्र मि...

पड़ोसी द्वारा बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डालने से सनसनी

चित्र
फोटो परिचय-मृतक बुजुर्ग बालमुकुंद की फाइल फोटो  फोटो परिचय-सीएचसी में बुजुर्ग की मौत पर छानबीन करती पुलिस  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * खंभे पर बिजली सही करने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव * मामला चटसारी गांव का, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में दर्ज की एफआईआर   कोंच। गांव चटसारी में जरा सी बात पर पड़ोसियों ने वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी। देर शाम हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी मच गई। पड़ोसी वृद्ध की छत से अपने घर की लाइट खंभे से सही कर रहे थे जिससे वृद्ध के घर की लाइट बार-बार आ-जा रही थी। जब बुजुर्ग ने उसे ऐसा करने से रोका तो विवाद शुरू हो गया और पिता पुत्र ने वृद्ध की बुरी तरह लात घूसों से मारपीट कर दी। घटना शनिवार देर शाम की है। मृतक के बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी तुलसीराम केवट व उसके पुत्र छत्रपाल ने मिलकर वृद्ध की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने पौत्र की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज ...

शराबी युवक को पुलिस ने पकड़ा

चित्र
जालौन। दारू पीकर रात में गलियों में घूम रहे युवक की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने शराबी युवक को पकड़ कर शांति भंग में चालान किया। मोहल्ला हरिपुरा के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मोहल्ले के कृष्ण मालिक पुत्र राजकुमार रात में 2:30 बजे दारू पीकर गलियों में गाली गलौज कर रहा है, सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ कर शांति भंग में चालान किया।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने किया

चित्र
जालौन। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन यूपीएससी मुहल्ला हरीपुरा में आयोजित किया गया जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाई वितरण की गई चिकित्सा अधीक्षक जालौन डॉक्टर केडी गुप्ता ने निरीक्षण कर मरीजों से भी पूछताछ की। प्रदेश सरकार द्वारा हर घर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मुहैया हो सके इसके लिए लगातार स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत रविवार को नगर की हरिपुरा मोहल्ला में स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक जालौन डॉक्टर केडी गुप्ता ने जाकर किया तथा वहां मौजूद मरीजों से भी वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान डॉक्टर सम्राट फार्मासिस्ट रूबी स्टाफ नर्स उमा एएनएम अर्चना वार्ड बॉय कन्हैया आदि के अलावा आधा सैकड़ा मरीज उपस्थित रहे।

जगह-जगह मना राधा जी का जन्मोत्सव

चित्र
जालौन। राधा अष्टमी पर मंदिरों तथा घरों पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही मंदिरों में घड़ियालों की ध्वनि तथा जय श्री राधे के जयकारे गूंजायमान  हो रहे थे। सुबह से भक्तों द्वारा राधा जी का अभिषेक कर केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। भादो मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी में राधा जन्मोत्सव मनाया जाता है यह जन्मोत्सव सुबह ब्रह्म मुहूर्त से प्रारंभ होकर दोपहर 12:00 बजे तक भक्त मनाते है। नगर की वीर बजरंगबली पेट्रोल पंप पर यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया,तथा भक्तों ने भी अपने अपने घरों में यह जन्मोत्सव बड़ी श्रृद्धा और विश्वास से मनाया।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंदिर तथा घरों पर जन्मोत्सव भक्तों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भक्तों द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों को राधा बनकर उनका पूजन अर्चन किया गया।